Gaya Ji Shradh & Pind Daan

स्वागत है आपका, मुक्ति धाम गया, बिहार में


Privacy Policy

  1. हमारे सभी ग्राहकों की निजता गोपनीय रखी जाती है।
  2. हमारे किसी भी ग्राहक अथवा क्लाईंट की निजी जानकारी जैसे उनका नाम, लिंग, उम्र, निवास स्थान पता, पद, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक मैटर, पारिवारिक सदस्य, उनके मित्र, उनकी कुंडली, उनका व्यक्तिगत भविष्यवाणियां, ज्योतिष सलाह एवं उपाय सभी बातें गुप्त रखी जाती है। बिना ग्राहकों की इच्छा के उनकी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाती और न ही कहीं भी किसी भी सोशल मीडिया में डाला जाता है।
  3. वैसे तो हमारे संस्थान द्वारा या हमारे स्टाफ द्वारा या हमारे प्रोपराइटर द्वारा किसी भी ग्राहक /क्लाईंट का किसी भी प्रकार का डाटा या निजी जानकारी सुरक्षित नहीं की जाती। इसे कहीं भी सेव नहीं किया जाता।
  4. एक बार किसी भी ग्राहक / क्लाईंट को सर्विस प्रदान कर दी जाती है तब उसी समय उनकी द्वारा दी जाने वाली सभी निजी जानकारी तुरंत डिलीट/रिमूव कर दी जाती है। ग्राहकगण हमारी ज्योतिष परामर्श सेवा, कुंडली निर्माण की सेवा, पूजा - पाठ की सेवा, या कोई अन्य सेवा Offline या Online लेते है वो अपनी ज्योतिष या धार्मिक कार्य हेतु अपनी निजी जानकारी SMS, Email, Social Media, Whatsapp इत्यादि से भेजते है तो उनका काम पूर्ण हो जाने के बाद तुरंत सारी भेजी गई निजी जानकारी सभी जगह से डिलीट /रिमूव कर दी जाती है। उनका फोटो या हस्तरेखा/हाथ का का फोटो भी अगर भेजते है तो वो सब भी सेवा दे देने के बाद तुरंत डिलीट कर दी जाती है ग्राहक का कुछ भी सेव नहीं किया जाता है|
  5. ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले पेमेंट विकल्प का भी पूर्ण ख्याल रखा जाता है। ग्राहक onlime किसी भी माध्यम से हमें पेमेंट भेजते है जैसे - UPI, Phone Pe, Google Pay, Paytm, Net Banking, Bank Account Etc. तो बाद में कभी भी उनका मिस यूज नहीं क्या जाता। अनाधिकृत प्रयोग कभी नहीं होगा इस बात का अपने ग्राहकों विश्वास दिलाता हूं। यहां फाइनेंशियल गोपनीयता का पूर्ण पालन किया जाता है।
  6. ठीक इसी तरह हमारे सभी ग्राहकों से भी हमलोग यही उमीद करते हैं कि वो भी हमारे किसी भी पेमेंट विकल्पों UPI इत्यादि का या हमारे फर्म गुरुदेव ज्योतिष केंद्र का या प्रोपराइटर या App या Website के नाम का मिस यूज नहीं करेंगे। ग्राहकगण भी किसी भी तरह का अमर्यादित व्यवहार नहीं करेंगे। हमारे App या Website में दिए गए कंटेंट या Text का मिस यूज ना करें।

  7. निष्कर्ष - हमारे Online एवं Offline वाले सभी ग्राहक/क्लाईंट एकदम निश्चिंत रहें उनकी निजता और गोपनीयता कभी बाधित नहीं होगी।

Contact For Enquiry / पूछताछ


Call Now
+91-9430956728
Whatsapp
+91-9334552913

For Enquiry (पूछताछ)

Call Now

+91-9430956728

+91-9334552913

+91-9934212327

For Enquiry (पूछताछ)

Whatsapp

+91-9334552913

+91-9430956728


Address

Vishnu Pad Temple Road, Gaya. Pin-823001,Bihar,India

web counter

Copyright © Gayashradhpandit.in & GJK. All Rights Reserved.